पोस्ट ऑफिस गुना ने दिखाई मानवता की मिसाल
पोस्ट ऑफिस गुना ने दिखाई मानवता की मिसाल, हॉस्पिटल के icu वार्ड में जाकर बनाया गरीब बच्चे का आधार।
गुना-भारतीय डाक विभाग समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डाक सेवा जन सेवा के मूल मंत्र को चरितार्थ करते हुए आज एक पीड़ित के प्रति मानवता दिखाते हुए, सेवा के लिए डाक विभाग आगे आया । वाकया ये है कि बजरंगगढ़ निवासी कार्तिकेय केवट का एक्सीडेंट बजरंगगढ़ में हो जाने के कारण उसे इलाज हेतु माँ हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया। कार्तिक केवट के पास अपना आधार कार्ड नहीं था जिससे उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहा था, कार्तिक के पिता सोनू केवट मजदूरी का काम करते हैं उनके पास बच्चों के इलाज के पैसे नहीं थे, उम्मीद की कुछ आस लिए सोनू केवट द्वारा सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय गुना में सूर्यकांत जगताप, देवेंद्र गुप्ता एवं नीरज निगम से संपर्क किया । जिसके बाद इन सभी ने डाकघर के अधीक्षक ओपी चतुर्वेदी से संपर्क किया। श्री ओपी चतुर्वेदी डाकघर अधीक्षक ने तुरंत uidai एवं डाकघर के परिमंडल कार्यालय भोपाल में संपर्क कर आधार की मशीन को माँ हॉस्पिटल में ले जाने की अनुमति मांगी। मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के मुखिया श्री विनीत माथुर जी ने यूआईडीएआई के दिल्ली स्थित कार्यालय में संपर्क कर इसकी अनुमति तुरंत दिलवाई। जिसके बाद आज डाकघर से आधार ऑपरेटर व अन्य सहयोगी कर्मचारी लैपटॉप आधार किट के साथ माँ हॉस्पिटल ,गुना पहुंचे और आईसीयू में भर्ती कार्तिकेय केवट का आधार कार्ड आई सी यू वार्ड में जाकर ही बनाया। इसके लिए कार्तिकेय के पिता सोनू केवट एवं हॉस्पिटल के स्टाफ ने डाकघर के इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं धन्यवाद दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं