गौवंश की प्यास बुझाने गौसेवकों ने रखवाई पानी की टंकी
गौवंश की प्यास बुझाने गौसेवकों ने रखवाई पानी की टंकी
अशोकनगर-गर्मी मे मवेशियों को पेयजल की समस्या ना हो, इसके लिए गौसेवकों द्वारा पानी की टंकी रखवाई जा रही है। राष्ट्रीय गौ सेवा परिषद सदस्य चंद्रपाल राजपूत रामपुरा ने बताया की जिले मे गर्मी के आते हीं आम लोगों से लेकर पशु पक्षियों तक पर पेयजल का संकट मंडराने लगा है। इंसान तो कही भी जाकर पानी पी सकता है। खरीद कर पी सकता है, लेकिन बेजुबान जीव कहा जायेगे। इसलिए कई वर्षों से इन बेजुबानों जीवो को पानी पीने के लिए टंकी की व्यवस्था कर रहे है, साथ यह भी सुनिश्चित कर रहे है। की इन टंकियों में नियमित रूप से साफ पानी भरा जाये। जिससे गायों को प्यास से भटकने के लिए मजबूर ना होना पड़े, अभी तक पांच प्रमुख जगहों पर टंकियां रखवा दी गईं है। नहर कालोनी, मंडी, रामपुरा, त्रिलोकपुरी कालोनी में और पक्षियों के लिए सकोरा रखवाएंगे। ग्रुप सदस्य अभिषेक मोहरी, सोहित राजपूत, कपिल केवट आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं